घरेलू बाजार में आज भी सोने में गिरावट बरकरार है. वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के चलते मंगलवार यानी 7 सितंबर, 2021 को सोना 0.04% गिरकर 47,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी में इससे भी ज्यादा गिरावट आई. सिल्वर आज 0.13% गिरकर 65,208 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. सोमवार को सोना 0.16 फीसदी की गिरावट लेकर खुला था. ग्लोबल बाजारों में स्पॉट गोल्ड में बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं, गोल्ड फ्यूचर और सिल्वर फ्यूचर में गिरावट दर्ज हो रही थी. स्पॉट गोल्ड 0.2% फीसदी की बढ़त के साथ 1,826.75 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज हो रहा था.
वहीं, अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.29 पर MCX पर गोल्ड में 0.14 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1821.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.22 फीसदी की मामूली तेजी पर थी और यह 24.63 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,753, 8 ग्राम पर 38,024, 10 ग्राम पर 47,530 और 100 ग्राम पर 4,75,300 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,530 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,660 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,910 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,530 और 24 कैरेट सोना 47,530 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,950 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,650 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,780 और 24 कैरेट 48,850 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 65,300 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 65,400 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 69,600 रुपए प्रति किलो है.