Written by 9:28 am India Views: 5

चीनी ऐप्स पर बैन लगाना सरकार का ‘डिजिटल स्ट्राइक’

चीनी ऐप्स पर बैन लगाना सरकार का 'डिजिटल स्ट्राइक'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किए जाने के केंद्र सरकार के कदम को चीन के ऊपर डिजिटल स्ट्राइक बताया है.

उन्होंने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली में कहा कि भारत ने चीन पर डिजिटल स्ट्राइक किया है. न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुताबिक प्रसाद ने कहा, ‘हमने देश के लोगों को डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन चीनी ऐप्स पर बैन लगाया है. यह एक डिजिटल स्ट्राइक था.’

केंद्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘भारत शांति का हिमायती है लेकिन अगर कोई हम पर बुरी नजर डालता है तो हम उसे उचित जवाब भी देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘अब आप बस दो ‘C’ के बारे में सुन रहे होंगे- कोरोनावायर और चीन. हम शांति और बातचीत करके समस्या सुलझाने में विश्वास रखते हैं लेकिन किसी की नजर होगी तो हम उसका सही जवाब भी देंगे. अगर हमारे 20 जवानों ने अपनी जान दी है तो चीन की तरफ इसका दोगुना नंबर है. आपने देखा होगा कि उन्होंने अपनी तरफ से कोई आंकड़े जारी नहीं किए हैं.’

बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को देश में 59 चीनी मोबाइल ऐप्स पर रोक लगा दी थी, जिसमें TikTok, UC Browser, ShareIt, Helo और Likee जैसे बहुत सारे पॉपुलर ऐप्स शामिल थे. सरकार की ओर से कहा गया था कि देश में डेटा और प्राइवेसी सेफ्टी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. इसके बाद मंगलवार को इंटरनेट कंपनियों को एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि वो इन ऐप्स पर रोक लगाएं.

(Visited 5 times, 1 visits today)
Close