Written by 10:31 am Business Views: 9

सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट कितना चढ़ा :Gold Price

सोने-चांदी के रेट में चल रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। आज देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने के भाव में तेजी आई। बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 252 रुपये चढ़कर 47922 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का रेट 579 रुपये बढ़कर 67345 रुपये पर खुला।

आज का सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव 47922 रुपये पर खुला। गुरुवार को सोने का दाम 47670 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 252 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47730 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43897 रुपये रहा। वहीं,18 कैरेट का भाव 35942 रुपये पर पहुंच गया।
मेटल 23 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47922 47670 252
Gold 995 (23 कैरेट) 47730 47479 251
Gold 916 (22 कैरेट) 43897 43666 231
Gold 750 (18 कैरेट) 35942 35753 189
Gold 585 (14 कैरेट) 28034 27887 147
Silver 999 67345 Rs/Kg 66766 Rs/Kg 579 Rs/Kg
(Visited 9 times, 1 visits today)
Close