फाइनेंशियल, बैंकिंग शेयरों के दम पर 848 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 14,900 के ऊपर बंद

Sensex 613 अंक चढ़ा- Nifty 15,100 के ऊपर बंद, मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

घरेलू शेयर बाजारों की रौनक गिरावट के बाद लौटती नजर आ रही है. सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखा गया. क्लोजिंग में सेंसेक्स 840 से ज्यादा अंक उछला है. वहीं, निफ्टी 14,900 के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टरों सहित ऑटो और मेटल में ऊंची बढ़त देखी गई है. बैंकिंग,ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और एनर्जी सेक्टर इंडेक्स में 1 से 4 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है.

क्लोजिंग में सेंसेक्स 848.18 अंकों यानी 1.74% की उछाल लेकर 49580.73 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 245.40 अंकों यानी 1.67% की बढ़त लेकर 14923.20 के स्तर पर बंद हुआ.

आज ओपनिंग भी अच्छी हुई थी. पिछले कुछ दिनों में कोरोना की दूसरी लहर का कर्व थोड़ा घटता दिख रहा है. रोजाना के नए मामले कम हो रहे हैं. वहीं, वैश्विक बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले, जिसके चलते शेयर बाजार में तेजी दिखी. आज बीएसई सेंसेक्स में 260 से ज्यादा अंकों का उछाल आया. वहीं निफ्टी 14,700 के ऊपर खुला. अगर सुबह 9.56 के आंकड़ों पर नजर डालें तो सेंसेक्स 338.67 अंकों यानी 0.69% की तेजी के साथ 49,071.22 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं इस दौरान निफ्टी 95.20 अंकों यानी 0.65% की बढ़त लेकर 14,773.00 के लेवल पर था.

ओपनिंग में सेंसेक्स 264.38 अंकों यानी 0.54% की उछाल के साथ 48996.93 के लेवल पर खुला और निफ्टी 76 अंकों यानी 0.52% की बढ़त लेकर 14753.80 के लेवल पर खुला. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में कुल 23 शेयर हरे निशान में खुले थे.

बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी गिरावट दर्ज हुई थी. पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,13,074.57 करोड़ रुपए की कमी आई. इसमें सर्वाधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक रहे. शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो- रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक साप्ताहिक आधार पर लाभ में रहे.

Related Posts
Sensex 1,500 अंक तक गिरा, Nifty भी लुढ़ककर 17,000 के नीचे आया
Sensex 1 500 अंक तक गिरा Nifty भी लुढ़ककर 17 000 के नीचे आया

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार का दिन फिर गिरावट देख रहा है. हफ्ते की शुरुआत दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट Read more

Share Market Today : ओमिक्रॉन के डर के बीच शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स में 1,300 अंकों की गिरावट
Share Market Today : ओमिक्रॉन के डर के बीच शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स में 1,300 अंकों की गिरावट

By Administrator_India Capital Sands शेयर बाजार में सोमवार यानी 20 दिसंबर, को जबरदस्त गिरावट आई है. कोरोनावायरस के नए वेरिएंट Read more

सोना खरीदने का सही मौका, हफ्ते भर में 2000 रुपये सस्ता, चांदी 5000 रु टूटी

पिछले हफ्ते 2 अगस्त को MCX पर पर सोना अक्टूबर वायदा 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद Read more

Sensex 613 अंक चढ़ा- Nifty 15,100 के ऊपर बंद, मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म
Sensex 613 अंक चढ़ा- Nifty 15,100 के ऊपर बंद, मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

आज बाजार में मुनाफे का मंगलवार रहा। 12 मार्च के बाद निफ्टी पहली बार 15,000 के पार निकलने में कामयाब Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x