Written by 10:58 am Stock Market Views: 14

Burger King India के स्टॉक्स में लगा लोअर सर्किट,गिरे कंपनी के शेयर के दाम

Sensex 613 अंक चढ़ा- Nifty 15,100 के ऊपर बंद, मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

स्टॉक एक्सचेंज में बंपर लिस्टिंग के बाद Burger King India के शेयर में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट लगा है। आज शेयर बाजार में बर्गर किंग के शेयर 10% की गिरावट के साथ खुले। हालांकि, गुरुवार को भी बर्गर किंग के शेयर रिकॉर्ड 219.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचने के बाद 10% से अधिक टूट गए थे और 179.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। लेकिन आज सुबह इसके शेयर करीब 10% टूटकर 161.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले। BSE पर सुबह 10.15 बजे इसके शेयर 9.98% की टूटन के साथ 161.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, NSE पर इसके शेयर 10% की गिरावट के साथ 157.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

लोअर सर्किट लगने के बावजूद इसके शेयर अभी अपने इश्यू प्राइस 60 रुपये प्रति शेयर के भाव से 169% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इस गिरावट के कारण Burger King India का m-cap गिरकर 6161.81 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, आज पश्चिम और दक्षिण भारत में McDonalds की फ्रेंचाइजी वाली कंपनी वेस्टलाइफ डेवलपमेंट लिमिटेड के शेयर भी 3% की गिरावट के साथ खुले। सुबह 10.15 बजे इसके शेयर NSE पर 1.98% की गिरावट के साथ 428.85 रुपये और BSE पर 1.42% की गिरावट के साथ 430.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

Burger King India के शेयर में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट के पीछे मार्केट विशेषज्ञ मुनाफा वसूली को कारण बता रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर में काफी तेजी से अपर सर्किट लगा और कंपनी के शेयर के दाम आसमान पर पहुंच गए। इसे देखते हुए निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली के लिए शेयर्स की बिक्री की, जिसके कारण लगातार दूसरे दिन इसके शेयर की कीमतों में कमी आई है। आपको बता दें कि कंपनी का शेयर लिस्टिंग के दिन ही 125% चढ़ गए थे और 92% प्रीमियम पर इसकी लिस्टिंग हुई थी।

Burger King के IPO की शानदार लिस्टिंग को देखते हुए निवेशकों ने Cremica ब्रांड नेम से बिस्किट और इंग्लिश ओवन  ब्रांड से ब्रेड बनाने वाली कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिस्ट  का IPO को जमकर सब्सक्राइब किया। यह सब्सक्रिप्शन के हिसाब से इस साल का सबसे सुपरहिट IPO साबित हुआ है। यह IPO अपने इश्यू साइज से 198 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ है। जबकि बर्गर किंग का IPO 157 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस IPO में 1.32 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए गए थे। इसके एवज में कंपनी को 262 करोड़ शेयर के लिए बिड प्राप्त हुए हैं।

(Visited 14 times, 1 visits today)
Close