ओमिक्रॉन के चलते अस्‍पताल में भर्ती होने की दर को लेकर 2 अध्ययनों से मिली ‘गुड न्‍यूज’

ब्रिटेन (Britain) के दो अध्ययनों से पता चला है कि डेल्टा संस्करण (Delta Variant) की तुलना में  वैरिएंट (Omicron Variant) के साथ कोविड संक्रमण (Covid Infections) होने पर अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कम है. बुधवार को प्रकाशित दो नए शोधों से यह पता चला है. यह शोध दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में सामने आई प्रवृत्ति की पुष्टि करता है. शुरुआती अध्‍ययनों में एक पेपर स्‍कॉटलैंड से और दूसरा इंग्लैंड से रहा, जिसका विशेषज्ञों ने काफी सावधानी से स्वागत किया है. उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया है कि हल्के परिणामों की अनुकूल स्थिति कभी भी नए स्‍ट्रेन की अत्‍यधिक संक्रामकता के कारण बेअसर हो सकती है. जो अभी भी अधिक गंभीर हो सकता है.

स्कॉटिश शोध के सह-लेखक जिम मैकमेनिन ने कहा, “हम कह रहे हैं कि यह अच्छी खबर है, योग्य है क्योंकि ये शुरुआती अवलोकन हैं, सांख्यिकीय रूप से महत्वपूर्ण हैं और हम अस्पताल में भर्ती होने का कम जोखिम दर्शा रहे हैं.”

स्कॉटिश पेपर ने नवंबर और दिसंबर में दर्ज कोविड मामलों की जांच की. साथ ही उन्‍हें  ओमिक्रॉन के कारण होने वाले मामलों और डेल्टा के सामने आए मामलों के आधार पर समूह बनाए.

यह पाया गया कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कोविड -19 में अस्पताल में भर्ती होने के जोखिम में दो-तिहाई की कमी आती है, जबकि यह भी सामने आया है कि बूस्टर वैक्सीन ने सिम्‍टोमेटिक संक्रमण के खिलाफ पर्याप्त अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की है.

यह अध्ययन छोटा था और उस समय 60 से कम उम्र के लोग अस्पताल में भर्ती नहीं थे, लेकिन शोध के लेखकों ने कहा कि उन्होंने सांख्यिकीय विधियों का उपयोग करके इन सीमाओं को समायोजित किया था.

इंग्लैंड के दूसरे पेपर में पाया गया कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन के दौरान अस्पताल में किसी भी स्थिति में 20-25 प्रतिशत की कमी थी. साथ ही एक रात या उससे अधिक समय तक अस्‍पताल में भर्ती होने वालों की संख्‍या में 40-45 प्रतिशत की कमी थी.

इंपीरियल कॉलेज लंदन के अजरा गनी इंग्लैंड के अध्ययन के सह-लेखक थे. उन्‍होंने एक बयान में कहा, “ओमिक्रॉन संस्करण के साथ अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम होता है, जबकि संक्रमण का जोखिम बहुत अधिक रहता है.” किसी भी अध्ययन की समीक्षा नहीं की गई है, हालांकि यह अध्‍ययन ओमिक्रॉन के साथ बीमारी के परिणामों के बारे में सबूतों को रखते हैं.

Related Posts
Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में हल्की गिरावट, एक दिन में दर्ज हुए 2.51 लाख नए केस
Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में हल्की गिरावट, एक दिन में दर्ज हुए 2.51 लाख नए केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले अब भी ढाई लाख के ऊपर हैं. हालांकि, गुरुवार की तुलना में नए केसों Read more

COVID मामलों में तेजी के बीच खुशखबरी! Omicron Vaccine के मार्च में तैयार हो जाने की उम्मीद
कोरोना वायरस

भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से पांव पसार रहा है. खतरे को देखते Read more

5.75 करोड़ लोगों को लगेगी COVID वैक्सीन की बूस्टर डोज़, जानें – कौन, कैसे ले पाएगा तीसरी खुराक
5.75 करोड़ लोगों को लगेगी COVID वैक्सीन की बूस्टर डोज़, जानें - कौन, कैसे ले पाएगा तीसरी खुराक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने कोरोना वैक्‍सीन की एहतियातन डोज (Precautionary Dose) देने का ऐलान किया था. कोविड बूस्‍टर Read more

Omicron को ‘हल्का’ कहना भारी भूल, दुनियाभर में लोगों की ले रहा जान : WHO की चेतावनी
Omicron को 'हल्का' कहना भारी भूल, दुनियाभर में लोगों की ले रहा जान : WHO की चेतावनी

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामले ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ रहे हैं. हालांकि, ओमिक्रॉन वेरिएंट को डेल्टा Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x