Written by 9:25 am Delhi Views: 22

तकनीकी खराबी के कारण दिल्‍ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन सेवा रही प्रभावित, दो घंटे परेशान हुए यात्री

दिल्‍ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ‘ब्लू लाइन’ (Blue Line)पर तकनीकी खराबी (Technical Glitch) के कारण शुक्रवार को करीब दो घंटे तक सेवाएं प्रभावित रहीं. गौरतलब है कि ‘ब्लू लाइन’ द्वारका को नोएडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. दिल्‍ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया, ‘‘ब्लू लाइन पर उत्तम नगर स्टेशन के पास तकनीकी खराबी के कारण उत्तर नगर वेस्ट स्टेशन से द्वारका स्टेशन के बीच सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं.”

वैसे, डीएमआरसी ने पूर्वाह्न 11 बजे एक बार फिर ट्वीट किया कि ब्लू लाइन पर ‘‘ सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं”

(Visited 22 times, 1 visits today)
Close