Written by 6:07 am Uncategorized Views: 4

Ground Report: किसानों ने आम बजट में वित्त मंत्री से की राहत पैकेज की मांग

Ground Report: किसानों ने आम बजट में वित्त मंत्री से की राहत पैकेज की मांग

खाद-बिजली महंगा होने से किसानों का संकट बढ़ गया है. खाने-पीने की चीजों में महंगाई ने रही सही कसर पूरी कर दी है. अब किसान बजट 2022 में वित्त मंत्री से एक राहत पैकेज मांग रहे हैं.किसानों का हाल जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर जा कर जायजा लिया. गाजियाबाद के मोदीनगर के मानकी गांव में इन दिनों गन्ने की कटाई चल रही है. इस इलाके के किसान परेशान हैं. फसल की उपज पर खर्च बढ़ता जा रहा है, खाने-पीने के सामान भी महंगे हो गए हैं, जबकि कमाई नहीं बढ़ रही है. किसान कहते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट में किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान करना चाहिए.

मोदीनगर में किसान बेगराज सिंह ने एनडीटीवी को बताया, “हमारे यहां बिजली बहुत महंगी है. DAP खाद भी बहुत महंगा है. वित्त मंत्री को बजट में खाद सब्सिडी बढ़ाना चाहिए. किसानों की ये सबसे बड़ी मांग है. कई महीने खाद नहीं मिल पाता. मेरी बहुत सारी फसल खाद ना मिलने से ऐसे ही पड़ी है.”

(Visited 4 times, 1 visits today)
Close