कोरोना पर थोड़ी चिंता-थोड़ी राहत, नए मरीज 5% घटे, लेकिन आज भी 3 हजार के पार मामले

कोरोना मरीज

कोरोना के मोर्चे पर थोड़ी चिंता थोड़ी राहत की खबर है. सोमवार को एक बार फिर 3000 से ज्यादा मरीज मिले. हालांकि पिछले तीन दिनों से नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि पिछले 24 घंटों के अंदर 3157 नए मामले दर्ज किए गए और 26 लोगों को कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ी. बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,723 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या अब 19500 हो गई है.

इससे पहले रविवार को 3,324 केस सामने आए थे. शनिवार को 3,688, शुक्रवार को 3377 और गुरुवार को 3,303 केस मिले थे. सोमवार को बताई गईं 26 मौतों में 21 वो हैं, जो केरल में पिछले दिनों हुईं, लेकिन आंकड़ा अब अपडेट किया गया है. सोमवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एक्टिव केसों में एक दिन पहले के मुकाबले 408 को बढ़ोतरी हुई है. राज्यों में एक्टिव केसों का आंकड़ा देखें तो सबसे ज्यादा केस दिल्ली में ही मिले हैं. राजधानी में एक्टिव केस अब 5997 हो गए हैं, पिछले 24 घंटों में इसमें 281 की बढ़ोतरी हुई है. उसके बाद यूपी, हरियाणा और बंगाल का नंबर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में अब तक कोरोना से 4,25,38,976 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के नए केसों में सबसे ज्यादा उछाल 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में देखा जा रहा है. गनीमत ये है कि ज्यादातर राज्यों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या हफ्ते में 1000 से कम ही है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक 5,23,869 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.

मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देशभर में वैक्सीन की कुल 1,89,23,98,347 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश में 4,02,170 लोगों को लगाई गईं. राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया है. खुले में पूजा और नमाज पर भी रोक लगा दी गई है. यह फैसला त्योहारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया गया है.

Related Posts
कच्चे तेल की कीमतों में 6% की गिरावट, जबकि ONGC, ऑयल इंडिया और अदानी टोटल में 17% की गिरावट
तेल की कीमतें

शुक्रवार को तेल की कीमतें लगभग 5% गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं, जिससे निवेशकों को डर Read more

विश्व बाजार में गिरावट के कारण घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में आई गिरावट 
तेल की कीमतों

खाना पकाने के तेल की कीमतों में गिरावट आई है। विश्व बाजार में मंदी की वजह से घरेलू बाजार में Read more

असम बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंची, 7 जिलों में लोग प्रभावित
असम में बाढ़

असम में बाढ़ की स्थिति में मंगलवार को थोड़ा सुधार हुआ। हालांकि, बाढ़ में दो और लोगों की मौत हो Read more

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत, तूफान से आई आपदा, कई जगह उखड़े पेड़, उड़ानें भी प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में बारिश

दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x