Written by 9:44 am Coronavirus Views: 2

दिल्ली में करीब ढाई माह बाद एक दिन में कोरोना के तीन हजार से अधिक केस आए

कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. सोमवार को केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना के कुल

दिल्ली में 26 जून के बाद पहली बार कोरोना के नए मामले तीन हजार के पार हो गए. दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटों में 3256 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए. एक्टिव केस भी 20 हजार के पार हो गए. रिकवरी रेट 86.69 प्रतिशत और एक्टिव मामले 10.92 प्रतिशत हैं. कोरोना का डेथ रेट 2.38 प्रतिशत है और संक्रमण दर/ पॉजिटिविटी रेट 9.03 फीसदी है. शहर में कंटेनमेंट जोनों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है. पहली बार इतनी बड़ी तादाद में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 3256 मामले सामने आए. इसके साथ कुल मामले 1,91,449 हो गए. पिछले 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत हुई और इनके साथ कुल मौतों का आंकड़ा 4567 हो गया. इन 24 घंटों में 2188 मरीज़ ठीक हो गए. दिल्ली में अब तक कुल 1,65,973 मरीज़ ठीक हुए हैं.

दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस 20,909 हैं. होम आइसोलेशन में 11,010 मरीज हैं. बीते 24 घंटे में 36,046
टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 17,80,512 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोनों की संख्या एक हज़ार के पार हो गई है. पहली बार कंटेनमेंट जोनों की संख्या का इतना बड़ा आंकड़ा हुआ है. दिल्ली में इस समय 1076 कंटेनमेंट जोन हैं.

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close