Written by 10:01 am Stock Market Views: 23

शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, देखिए किन शेयरों में हो रही है जमकर कमाई

वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों की काफी अच्छी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 38450 के ऊपर खुला, फिलहाल ये 270 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 70 अंकों की मजबूती के साथ 11350 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. पिछले कई दिनों से पिट रहा बैंकिंग इंडेक्स आज धमाकेदार खुला, निफ्टी बैंक में 1 परसेंट से ज्यादा की तेजी दिख रही है.

बाकी सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी, मेटल, IT, FMCG और ऑटो में खरीदारी दिख रही है. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. फिलहाल निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयरों में खरीदारी है, बाकी 11 में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरो में 24 में खरीदारी है, बाकी 6 में गिरावट है.

निफ्टी में चढ़ने वाले
इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, SBI, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, BPCL, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, टाटा स्टील, HDFC लाइफ

निफ्टी में गिरने वाले
UPL, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, टाइटन, भारती एयरटेल, ZEEL, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, HUL, नेस्ले, डॉ. रेड्डीज

सरकारी बैंकों में तेजी
सेंट्रल बैंक, J&K बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, SBI, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, UCO बैंक, IOB, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, PNB

रियल्टी शेयर मजबूत
सनटेक, प्रेस्टीज, इंडियाबुल्स रियल्टी, शोभा डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओमैक्स, DLF, फीनिक्स

ऑटो शेयर दौड़े
टाटा मोटर्स, मदरसन सूमी, एक्साइड, बॉश, अशोक लेलैंड, MRF, M&M, मारुति, आयशर मोटर्स

मेटल शेयर में खरीदारी 
वेल्सपन कॉर्प, MOIL, SAIL, हिंदुस्तान कॉपर, हिंदुस्तान जिंक, APL अपोलो, NALCO

(Visited 23 times, 1 visits today)
Close