Share Market Updates: ओपनिंग में लुढ़कने के बाद सुधरे शेयर बाजार, Nifty 17,100 के आसपास

Share Market Updates: ओपनिंग में लुढ़कने के बाद सुधरे शेयर बाजार, Nifty 17,100 के आसपास

शेयर बाजार में इस हफ्ते के दूसरे दिन और पिछले कारोबारी सत्र में लगातार छठे दिन जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. कल की हलचल के बाद आज मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजार के इंडेक्स लुढ़क गए. ओपनिंग के बाद ही BSE सेंसेक्स लगभग 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देख रहा था. हालांकि, फिर बाजार में हल्का सुधार दिखा. सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स-निफ्टी रिकवर हो रहे थे. इस दौरान मेटल शेयरों में तेजी के चलते बाजार थोड़ा सुधरा. सेंसेक्स 92.51 अंक उछलकर 57,584.02 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी इस दौरान 41.50 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 17,190.60 के स्तर पर था.

सुबह 9.30 पर सेंसेक्स 550.01 अंक या 0.96% की गिरावट लेकर 56,941.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 17,700 के लेवल के नीचे पहुंच गया है. इस दौरान इंडेक्स 16,991.40 अंकों के स्तर पर था. इसमें 57.70 अंकों या 0.92% की गिरावट आई थी.

बता दें कि ओपनिंग में सुबह 09:16 पर सेंसेक्स 808.44 अंकों या 1.41% की गिरावट लेकर 56,683.07 पर खुला और निफ्टी 232.10 अंक या 1.35% गिरकर 16,917 पर ओपनिंग की थी.

ओपनिंग के बाद निफ्टी पर एशियन पेंट्स, विप्रो, डिविस लैब और एचसीएल में गिरावट आई थी. वहीं, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और पावरग्रिड बढ़त पर थे. सेंसेक्स पर 27 शेयर गिरावट में खुले थे. बस एक्सिस, भारती एयरटेल और पावरग्रिड बढ़त दर्ज कर रहे थे.

बता दें कि एक ओर तो निवेशकों में फेडरल रिजर्व पॉलिसी मीटिंग में बेंचमार्क दरों को बढ़ाए जाने का डर है, दूसरे भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशकों के लगातार पैसे निकालने से बाजार गिर रहा है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक और विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,148.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे.

कल की क्लोजिंग

अगर कल की क्लोजिंग पर नजर डालें तो सेंसेक्स सोमवार को 1,546 अंक का गोता लगाकर 58,000 अंक के नीचे आ गया था. बाजार में शुरुआत गिरावट के साथ हुई और दोपहर के कारोबार में बिकवाली और तेज हो गयी. लगभग सेक्टर गिरावट में रहे. सेंसेक्स 1,545.67 अंक यानी 2.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,491.51 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 प्रतिशत का गोता लगाकार 17,149.10 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के सभी 30 शेयर नुकसान में रहे.

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी शोध प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘एशिया के अन्य बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुले. इसका कारण निवेशकों की अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर नजर और भू-राजनीतिक अनिश्चितता है. दोपहर के कारोबार में बिकवाली में तेजी आयी क्योंकि दोनों सूचकांक महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गये थे.’

उन्होंने कहा, ‘बिकवाली इतनी तेज थी कि दोनों मानक सूचकांक करीब 3-3 प्रतिशत नीचे आ गये. धारणा इतनी कमजोर थी कि कारोबारियों ने 14 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार के 2.22 अरब डॉलर बढ़कर 634.96 अरब डॉलर पर पहुंचने के रिजर्व बैंक के आंकड़ों को भी नजरअंदाज किया.’

Related Posts
बजट से शेयर बाजार में ‘रौनक’, सेंसेक्स में 1800 अंकों से अधिक का उछाल
Sensex 613 अंक चढ़ा- Nifty 15,100 के ऊपर बंद, मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  नेे आज  आम बजट  पेश किया .उन्‍होंंने तीसरी बार बजट पेश किया. बजट पेश होने से Read more

दो दिनों की गिरावट के बाद सोना, चांदी फिर महंगा

दो दिनों की गिरावट के बाद सोना और चांदी  की कीमतों में एक बार फिर तेजी है. शुक्रवार को MCX Read more

शेयर बाजार की धमाकेदार शुरुआत, देखिए किन शेयरों में हो रही है जमकर कमाई

वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों की काफी अच्छी शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 200 अंकों की जोरदार तेजी के साथ Read more

Flavour Maker Givaudan Beats Earnings Forecasts in a Tough Year
Flavour maker Givaudan

Swiss fragrance and flavour maker Givaudan on Wednesday reported better-than-expected earnings for a year characterized by high input costs and Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x