Written by 8:53 am Education Views: 1

1 जून को होंगे फाइनल टर्म एग्जाम, जल्द जारी होगी डेटशीट : Delhi University

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने देश भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण 15 मई से शुरू होने वाली फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी है, आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा अब 1 जून से होगी, जिसके लिए डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी.

“इसके बारे में सभी संबंधितों की जानकारी के लिए सूचित किया गया है कि फाइनल सेमेस्टर / एनुअल एग्जामिनेशन मई / जून 2021 से 15 मई, 2021 से शुरू होना थी, लेकिन इसे दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया जाएगा और 1 जून, 2021 से शुरू होगा.”

“15 मई, 2021 से परीक्षाओं की शुरुआत के लिए जारी की गई सभी डेट शीट्स इस प्रकार से वापस ले ली गई हैं. नई डेट शीट तय समय पर जारी की जाएंगी और दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी.”

फाइनल ईयर की परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड, पूर्ण तिथि पत्र डीयू के परीक्षा पोर्टल exam.du.ac.in पर उपलब्ध होगा. दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्रों और शिक्षकों ने पहले COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच परीक्षा के आयोजन को लेकर चिंता जताई थी.

(Visited 1 times, 1 visits today)
Close