Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल का बोझ और भारी

देश में ईंधन तेल के दामों पर कोई लगाम नहीं है. कीमतें हर दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच रही हैं. रविवार की राहत के बाद सोमवार को आज फिर रिटेल फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. आज पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके पहले शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे.

आखिरी बढ़ोतरी के बाद तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 के पार चला गया था. यहां पेट्रोल की कीमतें महीनों पहले 100 के पार हो चुकी थीं. फिलहाल यहां पेट्रोल 107 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चल रही हैं. वहीं, आज की बढ़ोतरी के बाद लद्दाख में भी पेट्रोल 100 के पार चला गया है. आज पेट्रोल यहां 101.95 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

बता दें कि 4 मई, 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम कुल 24 दिन बढ़ाए जा चुके हैं. यानी कि छह हफ्तों के भीतर 24 दिन कीमतें बढ़ाई गई हैं. इस अवधि में ही पेट्रोल 6.09 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है, वहीं डीजल भी 6.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

आज की बढ़ोतरी के बाद बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 87.28 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.58 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 94.70 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 97.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.92 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 96.34 रुपए और डीजल की कीमत 90.12 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

पटना में पेट्रोल 98.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.59 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 93.63 और डीजल 87.68 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 104.59 रुपए प्रति लीटर चल रही है और यहां डीजल 95.91 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.

Related Posts
दिल्ली में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में ऑटो, टैक्सी ड्राइवर्स की हड़ताल, ऑफिस जाना हुआ मुश्किल
दिल्ली में CNG की कीमतों में बढ़ोतरी

 सीएनजी की कीमतों (CNG prices) में बढ़ोतरी के विरोध में आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के ऑटो, टैक्सी और Read more

Petrol-Diesel Price : रूस से तेल के आयात पर लगा बैन, पेट्रोल-डीजल के दाम पर सरकार को चिंता
Petrol-Diesel Price

कच्चे तेल के आसमान पर चल रहे दामों के बीच सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर चिंता जताई है. देश में Read more

दिल्ली-मुंबई में रिकॉर्ड हाई पर बिक रहा पेट्रोल, आज फिर हुई बढ़ोतरी

शुक्रवार यानी 14 मई, 2021 को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हो गई है. मई में 14 दिनों में कुल Read more

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सुशील मोदी का तर्क
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सुशील मोदी का तर्क

बिहार में इस साल चुनाव होने हैं इसलिए पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमत पर विपक्ष जहां एक ओर सड़क पर आंदोलन Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x