Written by 1:08 pm Market Views: 2

दिल्ली-मुंबई में रिकॉर्ड हाई पर बिक रहा पेट्रोल, आज फिर हुई बढ़ोतरी

शुक्रवार यानी 14 मई, 2021 को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हो गई है. मई में 14 दिनों में कुल आठ दिन रिटेल फ्यूल में बढ़ोतरी आई है. पिछले दो महीनों से स्थिरता देख रहे फ्यूल में क्रूड के दामों में गिरावट आने के बावजूद शुक्रवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दाम बढ़ाए हैं. आज पेट्रोल 29 और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ है.

ईंधन तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से पेट्रोल के दाम दिल्ली और मुंबई में रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं. वहीं, देश के कई इलाकों में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के भोपाल और अनुपपुर, राजस्थान के श्रीगंगानगर और महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल 100 के पार चल रहा है.

आज के बदलाव के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 82.95 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 98.65 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 90.11 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 94.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 92.44 रुपए और डीजल की कीमत 85.79 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

भोपाल में पेट्रोल 100.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.31 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल यहीं सबसे ज्यादा महंगा है. लखनऊ में भी पेट्रोल 90 के पार हो गया है. पेट्रोल 90.18 और डीजल 83.33 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं.

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close