Written by 8:34 am COVID Cases Views: 2

कोरोना के नए केस में 18.7% की कमी, बीते 24 घंटे में मिले 2568 मरीज़

कोरोना वैक्सीनेशन

देशभर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए. ये एक दिन पहले के मुकाबले 18.7 फीसदी कम हैं. 5 दिनों के बाद ये पहला मौका है, जब नए कोविड केस 3 हजार से कम मिले हैं. देश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 19 हजार को पार कर गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस समय देश में 19,137 एक्टिव केस हैं. एक दिन पहले के मुकाबले इसमें 363 की कमी आई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 20 लोगों की मौत कोविड की वजह से दर्ज की गई. इनमें 15 मौतें वो हैं, जो केरल में पिछले दिनों हुई थीं, लेकिन डाटा अब अपडेट किया गया है. देश में अब तक कोरोना के कारण 5,23,889 मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना केसों की रिकवरी का प्रतिशत 98.74 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों के दौरान 2911 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 4,25,41,887 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

देशभर में कोरोना केसों में जो उछाल आया था, वो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. 26 अप्रैल के बाद से रोजाना 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे, जो 29 अप्रैल को पीक पर थे. उसके बाद से केसों में गिरावट देखी जा रही है. 26 अप्रैल के बाद ये पहली बार है, जब कुल केसों की संख्या 3 हजार से नीचे रही है. 26 अप्रैल को 2927 केस सामने आए थे. उसके बाद 27 अप्रैल को 3303, 28 अप्रैल को 3377, 29 अप्रैल को 3688, 30 अप्रैल को 3324 और 1 मई को 3157 केस मिले थे.

राज्यों में केसों की स्थिति देखें तो पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1076 केस दिल्ली में दर्ज किए गए. इंडिया टुडे के मुताबिक, दिल्ली के बाद हरियाणा में 439, केरल में 250, यूपी में 193 और कर्नाटक में 111 केस मिले. देश में सामने आए 80 फीसदी से ज्यादा केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. अकेले दिल्ली में ही 41.9 प्रतिशत केस सामने आए हैं. देश में केसलोड बढ़कर 4,30,84,913 हो गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति देखें तो पिछले 24 घंटों के दौरान 16,23,795 लोगों को डोज लगाई गईं. अब तक कुल 1,89,41,68,295 खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में कोरोना के सैंपल टेस्ट करने का काम भी चल रहा है. बताया गया कि पिछले एक दिन में 2,95,588 सैंपलों की जांच की गई.

(Visited 2 times, 1 visits today)
Close