कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बंगाल में प्रचार पर लगाई पाबंदी, सभाओं में केवल 500 लोगों की इजाजत

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बंगाल में प्रचार पर लगाई पाबंदी, सभाओं में केवल 500 लोगों की इजाजत

कोरोना के केसों में लगातार हो रही बढ़ोत्‍तरी के मद्दनेजर चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार पर रोक लगा दी है. यही नहीं जनसभाओं में केवल 500 लोगों को इजाजत होगी.गौरतलब है कि देश में कोरोना के केसों की संख्या लगातार बढ़ते हुए पिछले 24 घंटों में तीन लाख के आंकड़े के पार पहुंच गई है. चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम कहा, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी दो चरण के दौरान कोई सार्वजनिक रैली, पैदल मार्च या रोड शो नहीं किया जा सकेगा. कलकत्‍ता हाईकोर्ट की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते समुचित कदम उठाने के आदेश के कुछ घंटों बाद चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है.

इसके साथ ही रैली और रोड शो के पुराने आदेश रद्द माने जाएंगे. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि केवल बैठक (meetings) ही हो सकेंगी जिसमें अधिकतम 500 लोग भाग ले सकेंगे.कोर्ट उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कहा गया था कि चुनावी रैलियां, कोरोना के मामलों के लिहाज से ‘सुपर स्‍प्रेडर इवेंट’ बन सकती हैं.सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को लेकर सख्‍त रुख दिखाया. कोर्ट का मानना था कि अधिकार होने के बावजूद चुनाव आयोग इस मामले में पर्याप्‍त कदम नहीं उठा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए बैठक के चलते शुक्रवार की अपनी बंगाल यात्रा रद्द कर दी है. वे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल जाने वाले थे. पीएम की ओर से बंगाल दौरे को रद्द किए जाने के बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं की पश्चिम बंगाल की रैलियां भी रद्द हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियां रद्द की गई हैं. इससे पहले, पहले बीजेपी ने कहा था कि अधिकतम 500 लोगों की मौजूदगी वाली सभाएं होंगी.

Related Posts
आज कोरोना के 1,569 नए मामले सामने आए, जो कल की तुलना में कुल मामलों की संख्या से 28 प्रतिशत कम है।
कोरोना वायरस

  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 1569 नए मामले सामने आए हैं। उसके बाद देश में कोरोना Read more

बिडेन समेत कई बड़े नेताओं के साथ कोविड-19 ग्लोबल समिट में शामिल होंगे पीएम मोदी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा Read more

देश में पिछले 24 घंटे में 2,897 नए कोरोना केस और 54 मौतें, 19,494 एक्टिव केस
कोरोना वायरस संक्रमितों

हाल के दिनों में देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. अगर पिछले 24 घंटों की Read more

कोरोना: संक्रमण में तेजी से इजाफा, 24 घंटे में मिले 3,545 नए मामले, 27 की मौत
कोरोनावायरस संक्रमण

कोरोनावायरस संक्रमण की दर फिर से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में देश भर में 3,545 नए संक्रमित कोरोनरी Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x