कोरोना की लहर के बीच दिल्ली में ICU बेड्स की भारी किल्लत, केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम

कोरोना की लहर के बीच दिल्ली में ICU बेड्स की भारी किल्लत, केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. रोजाना तकरीबन 20 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के मरीज़ बढ़ने के साथ अस्पताल में बेड की कमी की बात भी सामने आ रही है. दिल्ली में ICU बेड्स की भारी किल्लत के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार जल्द अस्थाई अस्पताल बनाने जा रही है, जिनमें 1000 ICU बेड्स होंगे. सरकार के इस कदम से बेड के भटकने वालों को राहत मिल सकती है.

जानकारी के मुताबिक, रामलीला मैदान में बनाये जा रहे अस्थायी अस्पताल में 500 ICU बेड्स होंगे जबकि 500 नार्मल बेड्स होंगे. ये अस्थायी अस्पताल लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के ठीक सामने है. वहीं, 500 बेड्स GTB हॉस्पिटल के पास रामलीला ग्राउंड में बनाये जा रहे अस्थायी अस्पताल में होंगे. इन अस्पतालों का काम शुरू हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, ये अस्थाई अस्पताल 5 मई तक शुरू होंगे.

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,201 नए मामले सामने आए जबकि एक ही दिन में सर्वाधिक 380 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक 10.47 लाख से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 14,628 तक पहुंच गई है. दिल्ली में संक्रमण की दर 35.02 फीसदी है. शहर में फिलहाल 92,358 मरीज उपचाराधीन हैं.

Related Posts
कोरोना के नए केस में 18.7% की कमी, बीते 24 घंटे में मिले 2568 मरीज़
कोरोना वैक्सीनेशन

देशभर में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए. ये एक दिन पहले के मुकाबले Read more

कोरोना पर थोड़ी चिंता-थोड़ी राहत, नए मरीज 5% घटे, लेकिन आज भी 3 हजार के पार मामले
कोरोना मरीज

कोरोना के मोर्चे पर थोड़ी चिंता थोड़ी राहत की खबर है. सोमवार को एक बार फिर 3000 से ज्यादा मरीज Read more

कोविड का XE Variant है कितना खतरनाक, NTAGI चीफ ने दिया यह जवाब
कोविड का XE Variant

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के चीफ एनके अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 वेरिएंट (Covid 19 variant) ओमीक्रोन Read more

चीन में बेतहाशा Covid-19 केस बढ़ने से शंघाई में लॉकडाउन, बड़े पैमाने पर हो रही है टेस्टिंग
चीन में बेतहाशा Covid-19 केस

 भारत सरकर ने भले ही कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान लागू की गई पाबंदिया हटा ली हैं लेकिन चीन में इस Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x