विश्व बाजार में गिरावट के कारण घरेलू बाजार में तेल की कीमतों में आई गिरावट 

तेल की कीमतों

खाना पकाने के तेल की कीमतों में गिरावट आई है। विश्व बाजार में मंदी की वजह से घरेलू बाजार में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तिलहन, बिनौला, सीपीओ और पाम ओलीन समेत सभी तेलों की कीमतों में गिरावट आई है. इसके अलावा आयात शुल्क में कमी न होने से मलेशिया की विदेशी मुद्रा में कमी आई है।
बाजार विशेषज्ञों ने कहा है कि मार्च 2024 तक 20 लाख टन के वार्षिक आयात पर सूरजमुखी और सोयाबीन प्रोसेसर को आयात कर से छूट दी जानी चाहिए। ऐसा करने के लिए 27 मई से 28 जून तक रिफाइनरियों से खाना पकाने के तेल की मात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। आयात।

कृपया ध्यान दें कि यह छूट केवल उन कंपनियों पर लागू होती है जो रिफाइनिंग के बाद आयातित तेल को उपभोक्ताओं को फिर से बेचना चाहती हैं। मलेशिया में बाजार ढह गए और सीपीओ और पाम ओलीन तेल गिर गए क्योंकि उन्हें आयात शुल्क छूट की संभावना से वंचित कर दिया गया था।

तेल की कीमतों

कुछ सूत्रों के मुताबिक मलेशियाई शेयर बाजार में 2.25 फीसदी की गिरावट आई, जबकि शिकागो के शेयर बाजार में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई। सूत्रों ने बताया कि सूरजमुखी और सोयाबीन गोंद पर आयात शुल्क में कमी के कारण विदेशी व्यापार में गिरावट से स्थानीय कारोबार भी प्रभावित हुआ है। वहीं, सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल और तिलहन की कीमतों में गिरावट आई। स्रोतों से मैंने घोषणा की कि एक लियू डी’ऑगमेंटर लेस टैरिफ्स डी’इम्पोर्टेशन, ले गॉवर्नमेंट डूइट कॉन्सेंट्रेट सुर ल’ऑगमेंटेशन डे ला प्रोडक्शन डी’ऑलेगिनेक्स, सीई क्यू कॉन्ट्रिब्यूडा ए लिमिनर ला डिपेंडेंसिया विज़-ए-विज़ डेस इंपोर्टेशन एन प्रोवेंस डी ‘अन्य देश।

Related Posts
इंडोनेशिया ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, अभी 10 फीसदी और महंगा होगा खाने का तेल
नई दिल्‍ली. पॉम ऑयल (palm oil) के सबसे बड़े उत्‍पादक इंडोनेशिया के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से दुनिया में सबसे ज्‍यादा प्रयोग होने वाले इस खाद्य तेल की कीमतों (Edible Oil Prices) में तेजी आ गई है. साथ ही इसके आगे और महंगा होने की संभावना है. वायदा कारोबार में इंडोनेशिया के निर्यात बैन की घोषणा के बाद से ही पॉम ऑयल 6 फीसदी महंगा हो चुका है. वहीं, जानकारों का कहना है कि भारत में आने वाले दिनों में पॉम ऑयल की कीमतों (Palm Oil Price)  में 10 फीसदी का और उछाल आ सकता है. पॉम ऑयल की बढ़ती कीमतों का असर अन्‍य रिफाइंड ऑयल पर भी होगा. पॉम ऑयल सहित अन्‍य खाद्य तेल पहले ही बहुत महंगे हो चुके हैं. कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स डाटा (CPI) से पता चलता है कि खाद्य तेलों की कीमतें सालाना आधार पर मार्च में 19 फीसदी बढ़ गई. वहीं वित्‍तवर्ष 2021-22 में खाद्य तेलों के रेट 27.4 फीसदी उछल चुके हैं. सॉल्‍वेंट एक्‍सट्रक्‍टर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अतुल चतुर्वेदी का कहना है कि इं‍डोनेशिया के निर्यात पर बैन लगाने से खाद्य तेलों की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा हो सकता है. पहले ही बढ़ी हुई कीमतों के कारण ही भारत का खाद्य तेलों का आयात बिल 72 फीसदी बढ़ गया है. भारत ने खाद्य तेलों के आयात पर वित्‍तवर्ष 2022 में 1.4 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं जबकि इससे पिछले साल 82,123 करोड़ रुपये खर्च किए थे. पूरी दुनिया में पॉम ऑयल की होने वाली सप्‍लाई में इंडोनेशिया का हिस्‍सा 60 फीसदी है. भारत सहित दुनिया के बहुत से देश अपनी जरूरत का अधिकतर पॉम ऑयल आयात ही करते हैं. पॉम ऑयल सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल से काफी सस्‍ता है. इसलिए दुनिया में इसकी सबसे ज्‍यादा मांग है. दुनिया भर में पॉम ऑयल का सबसे ज्‍यादा प्रयोग होता है. कुल खाद्य तेलों की खपत में इसका हिस्‍सा 40 फीसदी है. सोया तेल की कीमतें भी अर्जेटीना में फसल खराब होने के कारण तेज है. अर्जेटीना ने भी कुछ समय के लिए सोया तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसी तरह कनाडा और यूरोप में कैनोला की फसल को भी नुकसान हुआ है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने के कारण सूरजमुखी के तेल का निर्यात भी बाधित हो गया है. इन सब कारणों से इस बार खाद्य तेलों की कीमतों में उबाल आ गया है. आगे कीमतें और चढ़ सकती हैं, ऐसी संभावना बाजार जानकारों को नजर आ रही है. भारत अपनी जरूरत का 60 फीसदी खाद्य तेल आयात करता है. फरवरी में ही भारत ने क्रूड पॉम ऑयल के इम्‍पोर्ट पर टैक्‍स 7.5 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया था ताकि घरेलू बाजार में पॉम ऑयल की कीमतों को काबू में रखा जा सके. इंडो‍नेशिया के पॉम ऑयल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद से भारत में पैकेज्‍ड फूड और खाद्य तेलों में कीमतों में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है.

नई दिल्‍ली. पॉम ऑयल (palm oil) के सबसे बड़े उत्‍पादक इंडोनेशिया के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से दुनिया में Read more

असम बाढ़ से मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंची, 7 जिलों में लोग प्रभावित
असम में बाढ़

असम में बाढ़ की स्थिति में मंगलवार को थोड़ा सुधार हुआ। हालांकि, बाढ़ में दो और लोगों की मौत हो Read more

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से राहत, तूफान से आई आपदा, कई जगह उखड़े पेड़, उड़ानें भी प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में बारिश

दिल्ली के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो Read more

अप्रैल से अब तक के आंकड़े देते हुए केजरीवाल सरकार ने एमसीडी से बुलडोजर संचालन पर रिपोर्ट मांगी
दिल्ली सरकार

देश की राजधानी के अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दिल्ली नगर निगम की निरंतर कार्रवाई से नीति तेज हो Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x