‘आत्मनिर्भर भारत’ का अर्थ है, भारत आयात पर निर्भरता कम करेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

'आत्मनिर्भर भारत' का अर्थ है, भारत आयात पर निर्भरता कम करेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत का मतलब यह है कि देश आयात पर निर्भरता को कम करेगा. आज हम जिन चीजों का आयात करते हैं, उसी के सबसे बड़े निर्यातक बनेंगे. उन्‍होंने कहा कि आज कोल माइंस के कमर्शियल माइनिंग के जरिये हम कोल सेक्‍टर को दशकों के लॉकडाउन से बाहर निकाल रहे हैं.

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत कोरोना से लड़ेगा भी और आगे बढ़कर जीतेगा भी. वाणिज्यिक खनन के लिए 41 कोयला खदानों की नीलामी शुरू करने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुुुवार को यह विचार व्‍यक्‍त किए.उन्‍होंने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत  का मतलब यह है कि देश आयात पर निर्भरता को कम करेगा. आज हम जिन चीजों का आयात करते हैं, उसी के सबसे बड़े निर्यातक बनेंगे.आज कोयला खदानों में वाणिज्यिक खनन के ज़रिये हम कोयला क्षेत्र को दशकों के लॉकडाउन से बाहर निकाल रहे हैं.पीएम ने कहा कि मामला तो कोयले का है पर हीरे के सपने देखकर चलना है.

पीएम ने कहा कि जो देश कोयला भंडार के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश हो, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक हो, वह देश कोयले का निर्यात नहीं करता, बल्कि वह देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला आयातक है.वर्ष 2014 के बाद इस स्थिति को बदलने के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाए गए. जिस कोल लिंकेज की बात कोई सोच नहीं सकता था, वो हमने करके दिखाया और ऐसे कदमों के कारण कोल सेक्‍टर को मजबूती भी मिली.कोयला निकालने से लेकर परिवहन  तक को बेहतर बनाने के लिए जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, उससे भी रोज़गार के अवसर बनेंगे, वहां रहने वालों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी.

Related Posts
कोरोना पर थोड़ी चिंता-थोड़ी राहत, नए मरीज 5% घटे, लेकिन आज भी 3 हजार के पार मामले
कोरोना मरीज

कोरोना के मोर्चे पर थोड़ी चिंता थोड़ी राहत की खबर है. सोमवार को एक बार फिर 3000 से ज्यादा मरीज Read more

Covishield की दो डोज के बीच 12-16 हफ्ते का होगा गैप, सरकार ने लिया फैसला
Covishield की दो डोज

कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की दो डोज के बीच गैप को लेकर फिर चर्चा होने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (health Read more

भारत में 30,615 नए COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में 11.7 फीसदी बढ़ोतरी
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 30 हजार, 615 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा

  देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 30 हजार, 615 नए मामले सामने आए हैं, जो कल Read more

Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में हल्की गिरावट, एक दिन में दर्ज हुए 2.51 लाख नए केस
Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में हल्की गिरावट, एक दिन में दर्ज हुए 2.51 लाख नए केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले अब भी ढाई लाख के ऊपर हैं. हालांकि, गुरुवार की तुलना में नए केसों Read more

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x