Written by 9:44 am International Views: 16

ब्रिटेन के अस्पताल को नवंबर तक कोरोना के टीके के लिए तैयार रहने को कहा गया

वैक्सीन लगाओगे तो ही मिलेगा अगले महीने का वेतन, अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को सख्त हिदायत

लंदन के एक बड़े अस्पताल के प्रबंधन को अगले महीने की शुरुआत में कोविड-19 के टीके के पहले बैच को प्राप्त करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है जिसका परीक्षण ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और आस्ट्राजेनेका कंपनी मिलकर कर रहे हैं. ब्रिटेन के एक अखबार ने सोमवार को यह दावा किया.

अखबार ‘द सन’ की खबर में कहा गया है कि देश की सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) दो नवंबर से शुरू होने वाले सप्ताह से टीके को जारी करने के संबंध में तैयारी कर रही है. खबर के अनुसार, ‘‘टीके का अभी परीक्षण हो रहा है, लेकिन लंदन के एक अग्रणी अस्पताल को टीके को हरी झंडी मिलते ही इसे प्राप्त करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.”

पिछले सप्ताह यह बात सामने आई थी कि ऑक्सफोर्ड के कोविड टीके के परीक्षण के स्वतंत्र विश्लेषण में सामने आया है कि यह पूरी तरह अपेक्षित परिणाम दे रहा है जिसके बाद इससे घातक वायरस का मुकाबला करने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

(Visited 16 times, 1 visits today)
Close