सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के करीब 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने आज 15 जुलाई के दिन 10वीं क्लास का रिजल्ट 2020 भी जारी कर दिया है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के करीब 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने आज 15 जुलाई के दिन 10वीं क्लास का रिजल्ट 2020 भी जारी कर दिया है. लंबे समय से स्टूडेंट्स की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई थीं. अब ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज 10वीं के स्टू़डेंट्स को भी उनके परीक्षा परिणाम 2020 मिल गए हैं. सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि 10वीं क्लास से पहले सीबीएसई बोर्ड 13 जुलाई को 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर चुका है. इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1,57,934 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इनमें से 38,686 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड में इस साल पहले के मुकाबले 95 फीसदी से अधिक नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या डबल हो गई है.
CBSE Board Result 2020: रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद  “CBSE Class 10th Board Results” के लिंक पर क्लिक करें.
– अब अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
– भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
UMANG मोबाइल ऐप
छात्र अपना परिणाम इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के UMANG मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं जो Android, lOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन और www.umang.gov.in पर भी उपलब्ध है.
सीबीएसई ने इस साल 10वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट सिर्फ ग्रेड्स के साथ जारी किया है. बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम को स्टूडेंट्स पर पड़ने वाले प्रेशर को कम करने के लिए शुरू किया है.
            
        
                            
                        
                                
                            
                                
                            
                
            
                
            








              
            
              
            





